रविवार, 18 जनवरी 2009
इंडिया एक सप्ताह से लापता
लापता जगन्नाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइन्सेज़ एम् बी ऐ छात्र का सुराग नहींछात्र इंडिया गुप्ता को लापता हुए एक सप्ताह हो गये लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। मालूम हो कि छात्र इंडिया गुप्ता सरोजनी नगर पूर्वी देल्ही के निवासी गुप्ता जी के एक्लोते पुत्र हैं। वह गत 12जनवरी से लापता है। वह जगन्नाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइन्सेज़ एम् बी ऐ प्रथम वर्ष का छात्र है। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उसका पता नहीं चलातो उसके माता पिता ने लाचार होकर गीता कालोनी थाने में अपहरण होने की रपट लिखाई। छात्र इंडिया के पिता गुप्ता जी और माता का रो रो क्र बुरा हाल हो रहा है । छात्र के लापता होने से इंस्टीट्यूट संचालकों और अभिभावको में हड़कंप मच गया है। इंस्टीट्यूट से छात्र के लापता होने के बाद श्री नारायण सेवा परिवार के अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार अग्रवाल ने अपने समर्थको के साथ इंस्टीट्यूट में आकर जम कर हगामा किया और विद्यालय संचालकों पर लापरवाही अपनाने का आरोप लगाया।गुप्ता जी ने बताया कि उसका 21 वर्षीय पुत्र इंडिया रोजाना की तरह वह 12/०१/२००९ को प्रात इंस्टीट्यूट जाने के लिए घर से रवाना हुआ लेकिन छुट्टी होने के बाद भी इंडिया घर नहीं पहुचा। उन्होंने बताया कि इस पर उन्होंने इंस्टीट्यूट से इंडिया के बारे में पूछताछ की गई तो वहा से बताया गया इंडिया तीन महीने से इंस्टीट्यूट नही आ रहा है। इंडिया के लापता होने से उसके अभिभावकों और इंस्टीट्यूट संचालकों में हड़कंप मच गया। खोजबीन करने के उपरात छात्र के कक्ष काफी टिकट मिला है जो की धार्मिक स्थानों और फ़िल्म व् मैच की है लेकिन इंडिया के गायब होने के बारे में किसी को कुछ नहीं । लापता हुए छात्र का कोई सुराग न लग पाने से आहत हुए छात्र के परिजनों ने विद्यालय में जा कर जम कर बवाल मचाया और छात्र के लापता होने के पीछे विद्यालय की लापरवाही करार दिया। श्री नारायण सेवा परिवार के अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार अग्रवाल और उसके परिजनों का कहना था कि जब छात्र इंस्टीट्यूट में दाखिल हो चुका है तो उसके बाद उसकी पूर्ण जिम्मेवारी इंस्टीट्यूट की बनती है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें