मंगलवार, 25 सितंबर 2007

press relese gurgaon kidnap rape killer city in peace full haryana






samit singh kidnap from gurgaon mera bhart mhan

samit singh kidnap from gurgaon

अपहरण का मामला दर्ज

गुड़गांव, जासंकें : दो माह पूर्व लापता हुए एक लड़के का सुराग लगाने में नाकाम रही पुलिस ने उसके पिता के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक राजीव नगर निवासी अजीत सिंह का 15 वर्षीय बेटा सुमित दो माह पूर्व रहस्यमय हालात में गायब हो गया था। तमाम प्रयासों के बावजूद पुलिस उसका कोई सुराग नहीं लगा पाई। बृहस्पतिवार को अजीत सिंह ने पुलिस को बयान दिया कि उसे शक है कि उसके बेटे का अपहरण किया गया है। लिहाजा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया और छानबीन कर रही है।


[Thursday, August 23, 2007 9:49:02 PM (IST) ]
http://www6.jagran.com/news/citynews.aspx?id=3670611&stateid=6&cityid=288

रहस्यमय हालात में किशोर लापता

गुड़गांव, जासंकें : लक्ष्मण विहार में रहने वाला 15 वर्षीय किशोर रहस्यमय हालात में गायब हो गया। पुलिस गुमशुदगी की रपट दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक लक्ष्मण विहार में रहने वाले बुलंदशहर निवासी सुभाष चंद ने रपट दर्ज कराई कि उसका बेटा धीरज उर्फ धीरू 20 अगस्त को एकाएक गायब हो गया, जिसका अभी तक कोई पता नहीं चला है।

[Thursday, August 23, 2007 9:49:01 PM (IST) ]

http://www6.jagran.com/news/citynews.aspx?id=3670610&stateid=6&

कोई टिप्पणी नहीं: